दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया कोर्ट में पेश, जेल भेजे।
शहर के सेक्टर 22 के तलवार ज्वेलर के सेल्स ब्वाय व सेल्स गर्ल को चोरी का सोना खरीदने के आरोप में सारंगपुर थाना पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सेक्टर 40 निवासी शिव कुमार नया गांव निवासी ममता के रूप में हुई है। पुलिस ने ममता को कोर्ट में पेश कर एक दिन का रिमांड हासिल किया था। जबकि शिवकुमार को शनिवार गिरफ़्तार किया था। पुलिस ने दोनों से कुल 125ग्राम गोल्ड रिकवर कर लिया है। ममता का रिमांड समाप्त होने के बाद उसे व शिवकुमार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां अदालत ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
दरअसल 14 अगस्त को खुडा लाहोरा के रहने वाले सचिन शर्मा के घर पर लाखों की ज्वेलरी चोरी हुई थी। इसी चोरी की वारदात को सॉल्व करने के लिए एसएचआे सारंगपुर राम रतन शर्मा ने एक टीम बनाई थी जिसके बाद सब इंसेक्टर अवतार सिंह व पुलिस टीम ने 24 अगस्त को नया गांव स्थित छोटी करोरा निवासी विनीत थापा को गिरफ़्तार कर लिया था। जिसने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने कुछ सोना तलवार ज्वेलर्स के शिव कुमार व ममता को बेचा था। पुलिस ने अब दोनों को भी गिरफ़्तार कर लिया।इनसे सचिन के घर से चोरी लाखों के गोल्ड में
से 125 ग्राम गोल्ड रिकवर कर लिया जबकि पुलिस ने इससे पहले चोरी करने वाले मुख्य आरोपी विनीत थापा की निशानदेही पर भी लाखों का गोल्ड रिकवर कर लिया था। पुलिस के मुताबिक दोनों ही तलवार ज्वेलर के पास कम करते थे।