मृतक की पत्नी सोनी देवी ने पुलिस को बताया कि खेत में पटवन करने के दौरान 6 की संख्या में लोग आए और उसके पति और उसके साथ मारपीट की।
पटना: बिहार के गया जिले के परैया थाना अंतर्गत सिकंदरपुर गांव में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई. यहां पटवन कर रहे एक किसान दम्पति की हमलावरों ने लाठी-डंडे से पिटाई की और घायल किसान को कथित रूप से पेड़ पर फंदे से लटकाकर मार डाला. अनुमंडल पुलिस अधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि किसान का नाम शियाशरण यादव है और उसकी उम्र 40 साल थी. अधिकारी ने बताया कि उसका पड़ोसी से विवाद था।नागेंद्र सिंह ने कहा कि मृतक की पत्नी सोनी देवी ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात करीब एक-डेढ़ बजे के बीच खेत में पटवन के दौरान छह की संख्या में आए हमलावरों ने लाठी-डंडे से उनकी और उनके पति की पिटाई करने के बाद घायल पति शियाशरण यादव की पेड़ से फंदे से लटकाकर हत्या कर दी. सिंह ने बताया कि सोनी देवी के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.