**
August 17, 2019
दिल्ली -भारत की राजधानी दिल्ली के बारे में एक बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली के एम्स अस्पताल में शनिवार शाम भीषण आग लग गई। आग लगने से एम्स में अफरा-तफरी का माहौल है। आग शाम करीब पांच बजे लगी है। बताया जा रहा है कि आग शार्ट-सर्किट की वजह से लगी है। आग इतनी भयंकर है कि दूर से लपटे दिखाई दे रही है। फायर बिग्रेड की 34 गाडिय़ां आग बुझाने में जुटी हुई है।
आग अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के करीब एम्स के टीचिंग ब्लॉक की पहली और दूसरी मंजिल पर लगी है। आग लगने की वजह से एहतियात के तौर पर इमरजेंसी लैब, वार्ड एबी-1, सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी एरिया और ऑर्थो ऑपरेशन थियेटर को बंद कर दिया गया है।
आग लग जाने के कारण पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। सीढिय़ों और दोनों मंजिलों पर धुएं के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि पीसी ब्लॉक आग से बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ है। बी ब्लॉक भी प्रभावित हुआ है।
करीब अढ़ाई घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। आग की तेज लपटें और आसमान में काले धुंए का गुबार निकलता दिख रहे है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
जिस इमारत में आग लगी है वहां टीचिंग जैसे दूसरे कार्य होते हैं। आसपास की इमारतों को एहतियात के तौर पर खाली करा लिया गया है। बताया जा रहा है कि सभी मरीजों को सुरक्षित निकाल कर अन्य अस्पतालों में भेज दिया है।