चंडीगढ़ : सेक्टर 22 स्थित पीजी हाउस में रहने वाली फाजिल्का निवासी दो सगी बहनों राजवंत कौर व मनप्रीत कौर की हत्या के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित कुलदीप से पुलिस हत्या की वजह और वारदात को अंजाम देने के तरीके के राज को उगलवाने में लगी हैl
सूत्रों की मानें तो पुलिस ने कुलदीप को संदिग्ध मानते हुए वीरवार देर रात राउंडअप किया था, लेकिन हत्या करने के कई पहलू मिलने के बाद कुलदीप ने जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने हत्या की धारा के तहत कुलदीप की गिरफ्तारी दिखाई। वारदात में कुलदीप के साथ कोई अन्य भी शामिल माना जा रहा है l फिलहाल पुलिस पूछताछ तक कुछ भी बोलने से साफ इन्कार कर रही है।
*सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज*
वारदात की सूचना पाकर पुलिस की प्राथमिक जांच में पीजी हाउस के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में लड़कियों का दोस्त बताया जाने वाला कुलदीप सुबह अंदर जाते और काफी समय बाद बाहर आते कैद हो गया था,