August 8, 2019
चंडीगढ़-भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान से रिश्तों में आई खटास को लेकर खुफिया एजेंसियां Alert हो गई हैं।
खुफिया एजेंसियों की सूचना के आधार पर केंद्र सरकार ने पंजाब सहित सात राज्यों को चौकस रहने की हिदायत दी है। हालांकि तीन दिन पहले ही पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य के बड़े पुलिस अफसरों के साथ बैठक कर राज्य में सुरक्षा बढ़ाने, खास तौर पर पाक सीमा से सटे जिलों में हाई अलर्ट रखने के आदेश जारी किए थे।इस बीच, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी राज्य में आतंकी हमले का खुफिया इनपुट मिलने के बाद राज्य सरकार और चौकस हो गई है। जम्मू-कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार के फैसले के बाद पाकिस्तान ने भारत को फिदायीन हमलों की खुली धमकी दी है और पंजाब उसके लिए सबसे सॉफ्ट टारगेट हो सकता है।
इसके अलावा खुफिया एजेंसियों ने राज्य सरकार को यह इनपुट भी दिया है कि पाकिस्तान से जैश और लश्कर के आतंकी भी पंजाब को निशाना बनाने की फिराक में हैं। पंजाब पुलिस के आला अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया है कि राज्य में इन्हीं आशंकाओं के चलते, जम्मू-कश्मीर से 370 हटाए जाने के बाद जश्न मनाने पर रोक लगाई गई है और अन्य विरोध प्रदर्शनों को भी प्रतिबंधित किया गया है।