चंडीगढ़ के सेक्टर 40 के मकान नंबर 674 में रहने वाले बजुर्ग दम्पति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ।
मौके पर चंडीगढ़ के एसएसपी, एसपी व खुफिया जांच विभाग और कई आला अधिकारी पहुंचे ।
फ्रॉनसिक (Forensic) और CFSL टीम ने जाँच के लिए किए मौके से नमुने एकत्र ।
शव के पास से मिला एक सुसाइड नोट ।
पुलिस कर रही हत्या और आत्महत्या के नजरिए से विभिन्न विभिन्न ऐंग्लो से जांच ।
दोनो के गले को बुरी तरह से गया रेता और मौके पर से एक चाकू भी मिला।
सुसाइड में लिखा कि अपनी मौत के हम खुद ही जिम्मेवार ।
पति पत्नी लक्ष्मीदास की उम्र (77) और शशिबाला की उम्र (74) , मृतक लक्ष्मीदास AG पंजाब विभाग से है रिटायर्ड ।
शशिबाला लंबे समय से थी एक बीमारी से ग्रस्त ।
दरवाजा खड़काने पर भी न खोलने पर पुलिस कर्मी खिड़की तोड़ कर गए घर के अंदर।