अबोहर (): नगर थाना के प्रभारी संजीव कुमार, एएसआई रमेश कुमार व एएसआई बलविंद्र सिंह ने 11 किलो पोस्त आरोपी को अदालत में पेश किया था। न्यायाधीश ने उसे पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर भेज दिया था। रिमांड के बाद दोबारा आरोपी को अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उसे जेल भेज देने के आदेश पारित किये।
गौरतलब है कि नगर थाना 2 के प्रभारी सुनील कुमार, एएसआई बलविंद्र सिंह, एएआई रमेश कुमार किकरखेड़ा वाले दौराने गश्त हनुमानगढ़ रोड जा रहे थे कि ब्रह्मर्षि स्कूल के सामने एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में हाथ में झोला लिए आता दिखाई दिया। शक के आधार पर जब उसे रोककर झोले की तलाशी ली तो उसमें से 11 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान कुलवंत सिंह उर्फ बब्बू पुत्र प्रीतम सिंह वासी सूरेवाला टिब्बी जिला हनुमानगढ़ राजस्थान के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ नगर थाना 2 में मामला दर्ज किया गया। आरोपी को आज न्यायाधीश दलीप कुमार की अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया। रिमांड के बाद दोबारा अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
फोटो : 1, थाना प्रभारी सुनील कुमार व एएसआई रमेश कुमार व आरोपी