प्रेम विवाह को लेकर उत्तर प्रदेश में मचा बवाल अभी थमा भी नहीं था कि एक बेहद खौफनाक मामला पंजाब में सामने आया है। वारदात रोंगटे खड़े कर देने वाली है। पटियाला के समाना में प्रेम विवाह करने पर 21 साल की एक युवती की उसके पिता और भाई ने गला घोंटकर हत्या कर दी।
बाद में मामले को छिपाने के लिए रात के समय ही शव को श्मशान घाट ले जाकर तेल डालकर जला दिया। जानकारी मिलते ही सदर थाना समाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता व भाई के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
सदर थाना समाना के इंचार्ज इंस्पेक्टर गुरदीप सिंह संधू ने बताया कि गांव घिऊरा के रहने वाले गुरजंट सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके गांव की रहने वाली 21 साल की ज्योति से प्रेम संबंध थे। दोनों ने लड़की के परिवार की सहमति के बगैर 19 मई 2019 को खरड़ के गुरुद्वारा साहिब में लव मैरिज की थी। 20 दिन तक वह दोनों बलटाना में बतौर पति-पत्नी रहे थे।
शादी संबंधी सूचना मिलने पर गांव के कुछ लोगों ने उन्हें गांव बुलाकर पंचायती तौर पर दोनों का तलाक करा दिया। इसके बाद ज्योति अपने पिता मनजीत सिंह के घर रहने लगी। वह वापस काम पर बलटाना लौट गया। शिकायतकर्ता के मुताबिक 14 जुलाई को ज्योति गांव में उसके माता-पिता के घर पहुंची और बताया कि उसे अपने पिता मनजीत सिंह व भाई जिंदर सिंह से जान का खतरा है।
इसकी सूचना तुरंत उसे देकर आने के लिए कहा। सूचना मिलने पर जब गुरजंट सिंह गांव पहुंचा और रात 10 बजे ज्योति को लेने उसके घर पहुंचा। बाहर ही उसे ज्योति के चीखने की आवाजें सुनाई दीं। जब उसने झांक कर अंदर देखा तो सन्न रह गया।
ज्योति के भाई व पिता ने मिलकर गला घोंटकर उसको मार दिया और शव को चादर में बांधकर मोटरसाइकिल पर गांव के श्मशान घाट में ले जाकर लकड़ियों पर तेल डालकर जला दिया। गुरजंट सिंह के मुताबिक यह सब देखकर वह सहम गया और छिपते हुए अपने घर चला गया। अगले दिन इन सबके बारे में पुलिस को सूचना दी।
चिता से अस्थियां और राख को डीएनए के लिए पुलिस ने कब्जे में लिया
डीएसपी समाना जसवंत सिंह मांगट की अगुवाई में पुलिस पार्टी ने श्मशान घाट पहुंचकर जली चिता से अस्थियां समेत राख को अपने कब्जे में ले लिया। उसे डीएनए टेस्ट के लिए लैब भेजा जाएगा। फिलहाल पुलिस ने गुरजंट सिंह के बयान पर लड़की के पिता व भाई के खिलाफ हत्या व लाश को खुर्दबुर्द करने के आरोप में केस दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्राइम रिपोर्टर
सनी तलवार
चंडीगढ़