मुंबई: मुंबई के मेयर विश्वनाथ महादेश्वर की सरकारी गाड़ी ‘नो पार्किंग ज़ोन’ में खड़ी हुई थी, जिसके चलते ट्रैफिक पुलिस ने उनकी गाड़ी का चालान काट दिया। इस विषय में ज्यादा जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि मेयर महादेश्वर की गाड़ी उपनगर विले पारले में शनिवार को बीएमसी के ‘नो पार्किंग’ सूचना-पट्ट के ठीक नीचे खड़ी थी| अधिकारी ने बताया कि उल्लंघन का गंभीर संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस ने मेयर की गाड़ी का चालान कर दिया। हालांकि, जुर्माना कितना भरना पड़ा इसकी जानकारी नहीं दी गई है।