July 13, 2019
मोहाली-बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की घटनाओं के बाद जोरदार हंगामा हुआ था और फायरिंग की घटनाएं हुई थी जिसमें निर्दोष सिखों की जान भी चली गई थी। सरकार ने सारे मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया था । यह एसआईटी DIG रणबीर से खट्टड़ा की अगुवाई में काम कर रही थी जांच का कार्य सीबीआई को सौंप दिया गया। इस केस में डेरा सिरसा के समर्थक महिंदरपाल बिट्टू, सुखजिंदर व शक्ति को आरोपी बनाया गया था। जिनमें से पिछले दिनों में महिंदरपाल बिट्टू की नाभा जेल में हत्या कर दी गई थी। इसके बाद केस की जांच को काफी झटका लगा था।
SIT ने इस मामले की जांच की फाइलें CBI के हवाले कर दी थी लेकिन अब बड़ी खबर यह है कि सीबीआई ने इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट सीबीइआई की मोहाली कोर्ट में दाखिल कर दी है। यह रिपोर्ट 3 जुलाई को दाखिल की गई है। उस पर अगली सुनवाई 23 जुलाई को होगी जिसको लेकर कुछ लोगों ने विरोध भी प्रकट किया है। बता दें कि महेंद्र पाल बिट्टू की हत्या के बाद उस के परिजनों ने दो दिन तक उसके शव की क्रिया कम्र करनेे ये मना कर दिया था। उनका आरोप था कि बिट्टू की हत्या के पीछे कोई गहरी साजिश की गई है जिस पर पड़े हुए पर्दे को हटाया जाए और बिट्टू निर्दोष थे उन पर लगा बेअदबी का धब्बा हटाया जाए। जिसके बाद पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के दूवारा बिट्टू के परिजनों और समर्थकों को उनकी मांगे पुरी करने का वादा किया था। इसके बाद उन्होंने शव का अंतिम संस्कार कर दिया था वैसे भी बिट्टू की हत्या के बाद इस केस की जांच कार्य में काफी रुकावट आ गई थी और अब सीबीआई ने इस मामले से हाथ पीछे खींचते हुए इसकी क्लोजर रिपोर्ट अदालत में पेश कर दी है।