मोहाली पुलिस द्वारा 2 महीने पहले जीरकपुर में पीरमुछल्ला में हुई डकैती मामले को किया हल, केस को ट्रेस करके 04 दोशियां को ग्रिफतार करने में की सफलता हासिल, आरोपियों के कब्ज़े में से डकैती की रकम में से 26 लाख रुपए कैश, एक स्विफ्ट कार, दो मोबाईल फोन व एक खिलौना पिसतौल बरामद लूट की राशि मे से दोशियां के बैंक खातों के बीच जमा पड़े हुए है साढे 16 लक्ख रुपए भी आरोपी जगमीत सिंह उर्फ बब्बू कंग व उसके पिता उसके पिता प्रकाश सिंह के ऊपर पहले भी है 302 व कई और संगीन धाराओं के तहत कई मामले दर्ज है, अदालत द्वारा सुनाई जा चुकी है प्रकाश सिंह को 10 साल कैद की सज़ा.