शिव सेना हिंद के चर्चित नेता निशांत शर्मा, पवन गुप्ता और संजीव घनौली लंबे समय से आतंकी धमकियों का सामना कर रहे हैं. एनआईए ने इस मामले में जांच तेज की है. एक पुराने पत्र के आधार पर एनआईए उक्त नेताओं से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि मोहाली में शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय प्रधान निशांत शर्मा के दफ्तर में भी आज एनआईए की टीम देखी गई है .सूत्रों की माने तो एक पुराने पत्र के आधार पर एनआईए पड़ताल कर रही है क्या कर कर उक्त नेताओं को थ्रैट देने के पीछे क्या मकसद है .यहां बता दें इस पत्र में शिवसेना के पवन गुप्ता और संजीव घनौली जैसे नाम भी हैं हालांकि यह पत्र पुराना है मगर खालिस्तान लिबरेशन फोर्स की तरफ से लिखा गया है .इसकी वास्तविकता की जांच और उक्त नेताओं की सुरक्षा पुख्ता करने के मकसद से एनआईए जांच कर रही है इस पत्र में आर एस एस के जगदीश गगनेजा की तरह ही जान से मारने की धमकी दी गई है.