July 9, 2019
चंडीगढ़- सिद्धू के खिलाफ उनकी अपनी पार्टी के नेताओं के साथ साथ अन्य पार्टियों की और से आवाजें लगातार उठ रही है। पंजाब में नवजोत सिद्धू को लेकर सियासत गरमा रही है। कैप्टन और सिद्धू के बीच की अनबन अब खुलकर सामने आ गई है। करीब एक माह पहले सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू का स्थानीय निकाय मंत्रालय बदल कर उन्हें बिजली विभाग दे दिया थे। जिस को लेकर सिद्ध नाराज हो गए जिसके बाद एक माह बीत जाने के बाद भी सिद्धू ने नए मंत्रालय का कामकाज नहीं संभाला है। ऐसे में विपक्षियों को भी एक बड़ा मुद्दा मिला हुआ है। अब भाजपा के महासचिव तरुण चुघ ने राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर को एक पत्र लिख कर नवजोत सिद्धू के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है।राज्यराल को लिखे गए पत्र में तरुण चुघ ने लिखा है कि नवजोत सिद्धू को लेकर पंजाब में संवैधानिक संकट पैदा हो गया है। एक महीने से ज्यादा समय हो गया, लेकिन वह अपने कार्यालय से गायब हैं। वे न तो कोई काम कर रहे हैं और न ही ऑफिस आ रहे हैं। परन्तु वह सरकार से तन्खाह ले रहे हैं और सभी सुविधाओं का लाभ उठा रहे है। वह सरकारी सुरक्षा ले रहे है और सरकारी घर में रह रहे है।तरुण चुघ ने लिखा कि मैं राज्यपाल महोदय से निवेदन करता हूं कि वे पंजाब के हित में फैसला लें। अगर मंत्री सिद्धू काम नहीं करना चाहते तो किसी अन्य को उस विभाग की जिम्मेदारी दे देनी चाहिए। वे तनखाह और सभी सुविधाएं तो ले रहे हैं, लेकिन काम नहीं कर रहे। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।लेकिन काम नहीं कर रहे।