July 8, 2019
विजिलेंस ब्युरो जालन्धर की टीम ने आज पंजाब वक्फ बोर्ड जालंधर के स्टेट अधिकारी अली हसन और चपरासी युसूफ मलिकक को गिरफ्तार किया है। डीएसपी विजिलेंस जालन्धर निरंजन सिंह ने बताया कि जालंधर के सुंदर नगर के रहने वाले एक व्यक्ति मोहनलाल पुत्र दारू रमेश दारा ने पुर गांव में वक्फ बोर्ड की 1 कनाल 19 मरले जमीन पर उसने डेरी बनाई हुई है। जिसका वह 18,000 रुपए किराया देता है। अवधि समाप्त होने के बाद वह दोबारा अवधि बढ़ाने के लिए वक्फ बोर्ड के ईओ को मिला उसने पीरियड बढ़ाने के लिए 40000 रुपए की रिश्वत मांगी। मोहनलाल ने 5000 रुपए दो दिए जबकि पए 35,000 रुपए बाद में देने थे। आज जैसे ही मोहनलाल ने वक्फ बोर्ड ईओ को 35,000 रुपए दिए पैसे उसने अपने चपड़ासी को पकड़ा दिए। उसी समय विजिलेंस की टीम ने दोनों आरोपियों को मौके पर दबोच लिया तथा उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।