अबोहर (शर्मा): फिरोजपुर के आईजी मुखविंद्र सिंह छीना साहब के दिशा निर्देशों पर फाजिल्का के एसएसपी दीपक हिलौरी, एसपीडी रणवीर सिंह, एसपी अबोहर गुरमीत सिंह, डीएसपी अबोहर कुलदीप सिंह भुल्लर, डीएसपी बल्लुआना संदीप सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना के प्रभारी चंद्रशेखर, एएसआई गुरमेल सिंह दौराने गश्त अजीत नगर की तरफ जा रहे थे कि अनाज मंडी से जब वह निकले तो सामने से तीन व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में आते दिखाई दिये। शक के आधार पर जब उन्हें रोका गया तो उनके पास से 1770 नशीली गोलियां बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बूटा सिंह रक्शेवाला पुत्र स्वर्ण सिंह वासी जम्मू बस्ती अबोहर, कृष्ण सिंह पुत्र रोशन सिंह निवासी अजीत नगर, जरमन सिंह उर्फ राणा पुत्र रणजीत सिंह वासी गली नं.1 जम्मू बस्ती के रूप में हुई। तीनों आरोपी राजस्थान से नशा लाकर नई अनाज मंडी में बेचने का काम करते थे। पुलिस को इनकी काफी समय से तलाश थी। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद नगर थाना अबोहर में मामला दर्ज किया गया। तीनों आरोपियों को आज न्यायाधीश हरप्रीत सिंह की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा।
फोटो : 1, पुलिस पार्टी व तीनों आरोपी