चंडीगढ़:सेक्टर-45/46/48/49 लाईट पॉइन्ट के पास सोमवार देर रात को पंजाब रोडवेज की एक बस कार को टक्कर से बचाने के चलते पेड़ से जा टकराई जिससे वह पलट गई| इस हादसे में बस ड्राइवर समेत 19 लोग जख्मी हो गए| जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी हुए कार सवार और बस में सवार सभी लोगों को सेक्टर 32 के अस्पताल पहुंचाया। यहां कुछ लोगों को की तो इलाज के दौरान छुट्टी कर दी गई लेकिन कुछ लोगों हालत ज्यादा खराब देखते हुए उन्हें दाखिल कर लिया गया| जिनका इलाज अभी चल रहा है|
जानकारी के मुताबिक पंजाब रोडवेज जगराओं डिपो की बस सोमवार रात करीब 9:30 बजे शिमला से चली थी| जिसने बाया चंडीगढ़ होते हुए लुधियाना जाना था। बस में करीब 28 सवारिया थी। जैसे ही बस सोमवार देर रात करीब करीब 12:30 बजे सेक्टर 45 / 46 / 48 / 49 लाइट के पास पहुंची तो मोहाली की तरफ से अचानक आ रही कार को टक्कर से बचाने के चलते बस अनियंत्रित हो गई और टकरा गई|
फिलहाल पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए 21 साल के आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।