July 6, 2019
लुधियाना-पिछले सप्ताह ही लुधियाना की सेंट्रल जेल में जोरदार हंगामा हुआ था। उस समय यह हंगामा जेल के अंदर बंद एक कैदी की मौत होने के बाद शुरू हुआ था। जिस दौरान जेल स्टाफ ने फायरिंग भी की थी और कैदियों ने लाठी-डंडों से प्रहार किए थे। इस हंगामे मे कई कैदी घायल हो गए थे और कई जेल कर्मचारी भी जख्मी हुए थे। पुलिस की फायरिंग से एक कैदी की मृत्यु हो गई थी। इस हंगामे के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले की जांच के आदेश दिए थे। इस हंगामे के बाद 10 दिन भी नहीं बीते कि जेलों में सुरक्षा बढ़ाए जाने के बड़े बड़े दावों के बीच लधियाना जेल में लुधियाना सेंट्रल जेल में फिर हुआ जोरदार हंगामा हो गया। इस हंगामे में कई कैदी घायल होने की सूचना मिल रही है। जिनमें से तीन को ज्यादा चोटें लगने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि कई अन्य कैदियों को भी चोटें लगी है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार कैदियों में खाने को लेकर झड़प शुरू हुई जो कि गंभीप रुप धारण कर गई। पुलिस फोर्स ने जेल में पंहुच कर स्थिति पर काबू पाया।