रोहतक। सीआईए-2 की टीम ने 2 युवकों रविन्द्र उर्फ भोलू जिस पर रोहतक पुलिस द्वारा 25000 का ईनाम घोषित है व अमित उर्फ गबदू पुलिस मुठभेड़ के दोरान काबू किये। पुलिस को इनके पास से 2 देशी पिस्तौल, 4 रौन्द, 1 खाली खोल, मोटर साईकिल स्पलैण्ड परो बरामद हुई। आरोपी रविन्द्र ने 2018 में एक्सिस बैंक गाधीधाम आदीपुर गुजरात मे 30 लाख रुपये की डकैती सहित अन्य वारदातों बारे खुलासा किया।
प्रभारी सीआईए-2 उप.नि. आजाद सिंह को सूचना मिली कि आरोपीयान भोलू व गबदू हथियारों से लैस होकर मोटर साईकिल पर सवार होकर बैंसी गांव मे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिये खरैटी गांव की तरफ से आएंगे। जो प्रभारी सीआईए-2 उप.नि. आजाद सिंह ने उप.नि. योगेन्द्र के नेतृत्व मे एक टीम तैयार करके रवाना की और बैंसी गांव में खरैटी रोड़ पर नाकाबन्दी शरू की।
कुछ ही देर में गाँव खरैटी की तरफ से एक मोटर साईकिल आती दिखाई दी। जब पुलिस ने मोटर साईकिल को रूकने का इशारा किया तो मोटर साईकिल सवार दोनों लडके अपनी मोटर साईकिल को तेजी से वापिस मोड़ने लगे। इस कारण मोटर साईकिल का संतुलन बिगड़ा और वो गिर गई। इसके बाद एक युवक ने पुलिस पर फायर कर दिया। जब पुलिस ने हवाई फायर किया तो दोनों युवक भागने लगे। पुलिस टीम ने कुछ ही कदमों पर दोनों को काबू किया।