July 5, 2019
जालन्धर-नवांशहर के नजदीकी गांव घुम्मणा-माणकां से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। वहां पर किसी कारण से एक ही परिवार के तीन लोगों ने जहर का सेवन कर लिया। तीनों सदस्यों पूर्व सोढी राम 62 उसकी पत्नी महेंदो और बेटे प्रिंस ने कल शाम करीब 5.00 बजे गेहूं में डालने वाली सल्फास की गोलियां निगल ली। जिसके बाद सभी की हालत बिगड़ गई।
उन सभी को गंभीर हालत में जालन्धर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कुछ देर रात पति पत्नी की बैटे की मौत हो गई। कहा जा रहा है कि परिवार के लोगों ने अमेरिका की पीआर लेने के लिए 70-80 लाख रुपए एक ट्रैवल एजेंट को दिए थे। वह रुपए ले कर भाग गया था। परिवार के लोग कर्ज में डूब चुके थे। तीनों इसी बात को लेकर परेशान चल रहे थे । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।