चंडीगढ़ पुलिस प्रशासन ने मंगलवार को स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये हैं| जिसमे चंडीगढ़ पुलिस में प्रमोट हुए 3 डीएसपी समेत 7 डीएसपी और दो चौकी प्रभारी समेत 4 सब इंस्पेक्टर को इधर से उधर किया गया है|
डीएसपी केवल कृष्ण को डीएसपी सिक्योरिटी से डीएसपी ट्रैफिक एडमिन( एचक्यू) डीएसपी अमराव सिंह को एसडीपीओ ईस्ट से डीएसपी सिक्योरिटी( एचक्यू) डीएसपी जसविंदर सिंह को डीएसपी ट्रैफिक एडमिन से डीएसपी रोड सेफ्टी ,डीएसपी सीता देवी प्रमोशन के चलते डीएसपी ट्रेनिंग डीएसपी गुरमुख सिंह को प्रमोशन के चलते डीएसपी पीसीआर डीएसपी दिलशेर सिंह प्रमोशन के चलते एसडीपीओ ईस्ट डीएसपी देवेंद्र शर्मा डीएससी पीसीआर से डीएसपी सिक्योरिटी लगाया गया है।
वही पुलिस प्रशासन द्वारा दो चौकी प्रभारी समेत 4 सब इंस्पेक्टरों को इधर से उधर किया गया है। सब इंस्पेक्टर जसपाल सिंह लेक चौकी प्रभारी होगी।लेक चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर मोहनलाल को थाना मौलीजगरा में, सब इंस्पेक्टर जसपाल सिंह को थाना 26 से लेक चौकी प्रभारी, नीलम चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सरिता राय को थाना 31 मे और थाना 31 में तैनात सब इंस्पेक्टर इरम रिजवी को नीलम चौकी प्रभारी लगाया गया है।
Hlo sir
LikeLike