July 2, 2019 जालन्धर-सिविल असपताल में में मैडिकल जांच के लिए लाया गया एक लुटेरा पुलिस गार्द को चक्मा देकर फरार होने की सूचना ्मिली है। जानकारी के अनुसार स्नैचिंग का आरोपी फरार हुआ है। जानकारी अनुसार थाना 6 में छीना झपटी के आरोप में एक युवक को काबू किया गया था जिसका मेडिकल करवाने 5 पुलिस मुलाजिम उसे अपने साथ लेकर आए थे पर कैदी 5 मुलाजिमों को चक्मा देकर मौके से फरार हो गया। फरार हवालाती की पहचान अंकुश कुमार के तौर पर हुई है। इस मामले में पुलिस कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है।