हरियाणा हायर एजुकेशन काउंसिल के चेयरमैन और माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बी के कुठीयाला को मध्य प्रदेश की पुलिस ने अदालत के माध्यम से किया भगोड़ा घोषित।।
कुठियाला पर करोड़ों के घपले करने का है आरोप , मध्य प्रदेश पुलिस पहले भी कुठीयाला के पंचकूला स्थित सरकारी आवास पर दे चुकी है दबिश ।