June 27, 2019
लुधियाना-पंजाब लुधियाना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब की जेलें पहले ही चर्चा में चल रही है इसी बीच लुधियाना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि लुधियाना जेल में अभी कुछ देर पहले खतरनाक कैदियों और गैगंस्टरों के दो गुट आपस में भिड़ गए जिसमें उन्होंने एक दूसरे पर जोरदार हमले किए इस घटना में करीब एक दर्जन से ज्यादा कैदी घायल होने की सूचना मिली है।
जेल के अधिकारी झगड़े में कहीं नजर नहीं आ रहे थे। इस हंगामें का एक का एक कैदी ने अपने मोबाईल से विडियो भी बना कर वाईरल कर दिया है। जिसमे कैदियों के दो गुट आपस में भिड़ते नजर आ रहे है। कैदी अपने हथियार लहरा रहे है। एक-दो घायल कैैदी ये कहते भी सुने जा रहे है कि अंदर दो लोगों को गोली भी मारी गई है। जिसके बाद जेल प्रशासन ने खुद को झगड़ा रोकने में असमर्थ महसूस करते हुए भारी पुलिस बल को बुला लिया है। जेल के मुख्य गेट के अंदर और बाहर तैनात कर दी गई है फिलहाल जेल के अंदर से किसी को बाहर नहीं भेजा है अभी यह नहीं पता चल पाया है कि यह झगड़ा किस बात को लेकर हुआ है फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।सूत्रों के प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सोनू सूद नामक कैदी की इस झगड़े में मोत हो गई है।लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है ।