June 24, 2019-पंजाब के फिरोजपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। वहां पर एक ऐसी वारदात हुई है जिसमें पुलिस की भी भारी लापरवाही सामने आ रही है। वहां पर फिरोजपुर-मुक्तसर रोड पर स्थिति तलवंडी चौक के पास आज कार में सवार चार बदमाशो ने हथियारों की नोक पर मुक्तसर से लाए जा रहे एक कैदी को पुलिस गार्द से छुड़वा लिया और फरार हो गए।बदमाशो को शायद यह पहले से ही पता था कि पुलिस वाले उनके एक खतरनाक साथी को पीआरटीसी की बस में लेकर आ रहे है। बदमाशों ने सडक़ के बीचोबीच कार खड़ी करके बस को रोका। हैरानी की बात है कि पुलिस इस कैदी को बिना किसी सूरक्षा के बस में ला रहे थे जिस पर कई अपराधिक मामले दर्ज है। बस चौक के पास जा पहुंची तो बदमाशों ने बस को रुकवा लिया और गोलियां चलाते हुए बस में चढ़े और फायरिंग करके अपने साथी को छुड़वा लिया और फरार हो गए। फायरिंग होने के बाद यात्रियों में दहशत फैल गई। खबर ये भी मिल रही है कि एक पुलिस कर्मी भी गोली लगने से घायल हुआ है। पर इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है। वारदात के बाद पुलिस ने आसपास के जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है और भागे हुए कैदी और उसे भगाने वाले बदमाशों की तेजी से तलाश की जा रही है।