योग करने से विद्यार्थियों की बढ़ती है एकाग्रता: गोबिंद कांडा धवल कांडा ने रवाना किया योग जन-जागरूकता रैली।
विश्व योग दिवस पर रेलवे पार्क में महात्मा बुद्ध योग संस्थान द्वारा सैंकडों लोगो एक साथ योग किया। इस अवसर पर डेरा बाबा भूमण शाह जी के गद्दीनशीन बाबा ब्रहम् दास जी और हरियाणा लोकहित पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोबिंद कांडा मुख्य अतिथि थे। बाबा ब्रहम् दास जी ने कहा कि योग करने से नशे आदि की बुरी आदत से छुटकारा पाया जा सकता है । योग करने से अनेक गम्भीर बीमारियों से मुक्ति पाई जा सकती है। इसलिए योग करे, निरोग रहे। गोबिंद कांडा ने कहा कि योग भारत की पुरात्तन पद्धति है। वास्तव में योग व्यक्ति को स्वस्थ रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है। योग करने वाला व्यक्ति नीरोग रहता। शारीरिक और मानसिक रूप स्वस्थ रहता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क होता है। योग करने से छात्रों की एकाग्रता बढती है। कांडा ने कहा कि योग के साथ-साथ व्यक्ति को सादा भोजन करना चाहिए। इस अवसर पर गोबिंद कांडा ने संस्था द्वारा पढ़ाए जा रहे जरूरतमंद बच्चों को एम.डी.के इन्टरनेशनल स्कूल में निःशुल्क पढ़ाने की घोषणा की। महात्मा बुद्ध योग संस्थान के पदाधिकारियों ने 21 हजार रूपये का आर्थिक सहयोग देने के लिए गोबिंद कांडा का आभार व्यक्त किया। आयोजकों ने बाबा ब्रहम् दास जी और गोबिंद कांडा को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इससे पहले विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में महात्मा बुद्ध योग संस्थान की और से श्री अग्रवाल सेवा सदन से योग जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली शहर के मुख्य बाजारों से होती हुई रेलवे पार्क में सम्पन्न हुई।
योग जन- जागरूकता रैली को ध्वजा दिखलाकर हरियाणा लोकहित पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोबिंद कांडा के पुत्र धवल कांडा ने दिखाकर रवाना किया। धवल कांडा कहा कि योग जन जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य भी नागरिकों को योग के प्रति जागरूक करना है, ताकि अधिक से अधिक लोग योग को अपने जीवन मे आत्मसात करते हुए इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं क्योंकि योग स्वास्थ्य के लिए बहुत ही जरूरी है। इस अवसर पर आचार्य नरेन्द्र योगी, तरसेम गोयल, अंजनी कनोडिया, गोपाल सर्राफ, प्रदीप गुप्ता, अश्वनी बंसल, जगदीश सिवंर, कपिल गुप्ता, डॉ. सहदेव मल्होत्रा, विजय सेठी, कमल शर्मा, संजय गुप्ता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।