मोहाली के आसपास के क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने लगाए नवजोत सिंह सिधु पर मंत्री पद छोड़ने के पोस्टर, पोस्टरों पर लिखा कि आप अमेठी लोक सभा क्षेत्र से हार गए, आप अब अपनी जुबान पर कायम रहते हुए अस्तीफा कब दोंगे, रातों रात लगे पोस्टर, पोस्टरों के नीचे किसी ने भी नही लिखा अपना नाम, पंजाब की सियासत में हुई चर्चा गर्म, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व नवजोत सिंह सिधु में मतभेदों की वजह से मामला गरमाया, लोकल बॉडी विभाग बदल कर ऊर्जा मंत्री बनाए जाने के बाद नाराज चल रहे है नवजोत सिंह सिधु, इससे कुझ समय पहले विधान सभा हल्का खरड़ से विधायक कँवर संधू के भी खरड़ क्षेत्र में लग चुके है लापता होने के बड़े बड़े पोस्टर,