June 19, 2019-पंजाब गुरदासपुर से बड़ी खबर सामने आई है गुरदासपुर के गांव नियामता में छुट्टियां काटने अपने गांव में आए एक फौजी ने अपने पड़ोसी को गोली मार कर उसकी हत्या कर दी जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती आरोपी फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक दयाल सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी निवासी नियंता, मंगलवार शाम गांव में अपने साथियों के साथ बैठा हुआ था अचानक छुट्टी परआए सैनिक जसवीर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी नियामता वहां आ गया। उन दोनों में किसी बात को लेकर कुछ कहा सुनी हो गई।
अचानक फौजी ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल लिया और गुस्से में बोलते हुए टहिल सिंह पर फायरिंग कर दी जिससे दयाल सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई सूचना मिलते ही थाना बहरामपुर की पुलिस मौके पर पहुंच गई शव पर आरोपी फौजी लहां से फरार हो चुका था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एसएसपी गुरदासपुर स्र्वणदीप सिंह ने इस वक्त इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक टहिल सिंह और और छुट्टी में आई फौजी जसवीर सिंह के बीच किसी बात को लेकर थोड़ी कहासुनी हुई थी। जिस कारण उसने गुस्से में गोली चला दी इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है। फिलहाल अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह हत्या किस कारण को लेकर हुई है जल्दी ही सारी सच्चाई सामने आ जाएगी पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना को लेकर ईलाके में सनसनी फैली हुई है।