June 14, 2019
चंडीगढ़-दो साल के मासूम हई फतेहवीर की मौत का मामला हाई कोर्ट जा पहुंचा है। आज इस मामले में हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। इसमें पंजाब सरकार, डीसी संगरुर के साथ एनडीआरएफ को भी पार्टी बनाया गया है। इस याचिका में आरोप लगाया गया है कि सुर्पीम कोर्ट के आदेशों की पालना नहीं की गई है। न ही बोरवेल बंद किए गए हैं न ही कोई अन्य सुरक्षा उपाय किए गए है। पतेहवीर पांच दिन तक वोरवेल में फंस पहा पर उसे निकालने के संजीदा प्रयास नहीं किए गई।NDRF टीम दो दिन के बाद मौके पर पंहुची व उस ने अपना रोल ठीक ढंग से नहीं विभाया। मामले में पूरी तरह से लापरवाही की गई। हाईर्को में इस याचिका पर सुनवाई सोमवार होगी।