👆 *इस व्यक्ति की मोहाली के गाँव चिल्ला के पास से निकलने वाली रेल की पटड़ी पर रेलगाड़ी के नीचे आकर मौत हो गई थी, इस व्यक्ति का शव पहिचान के लिए मोहाली के सिविल हस्पताल के मुर्दाघर में रखा हुया है, अगर किसी को इस व्यक्ति के शव की पहिचान है तो वह तुरंत रेलवे की पुलिस चोंकी खरड़ के दिए हुए फोन नंबरों पर संपर्क कर सकता है। Note 👉मरने वाला व्यक्ति देखने में पूर्व फ़ौजी याँ रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी लगता है*