मोहाली, 17 मई : कार सवार झपटमारों का गिरोह अब जीरकपुर में फिर से सक्रीय हो गया है। जिसने अब सुबह के समय मॉॄनग वॉक पर निकली महिलाओं को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। ऐसी ही एक घटना आज सुबह लोहगढ़ गुरुद्वारा के नजदीक सडक़ पर मॉॄनग वॉक कर रही एक युवती के साथ घटी। जहां कार सवार झपटमारों ने उसके गले से सोने की चैन झपट ली और युवती को धक्का देकर दूर गिरा दिया और मौके से फरार हो गए। मिली जानकारी अनुसार यह घटना जीरकपुर स्थित मोना एरोव्यू, स्वास्तिक विहार जीरकपुर निवासी डॉ. तान्या बॉस के साथ घटी, जो कि राजपुरा स्थित चितकारा यूनिवॢसटी में बतौर एसोसिएट प्रोफैसर के रूप में कार्यरत है। डॉ. तान्या ने बताया कि रोजाना की तरह वह आज भी सुबह 5 बजे घर से सैर के लिए निकली थी। इसी दौरान उसकी नजर एक कार पर पड़ी जिसमें बैठे दो युवक संदिग्ध लग रहे थे। कुछ दूरी पर जाने के बाद उसे लगा कि कोई युवक उसके एक दम पीछे-पीछे चल रहा है, जैसे ही उसने पलटकर देखा तो यह वही युवक था जो गाड़ी में बैठा हुआ था। युवक ने अचानक उसके गले से सोने की चैन झपटने की कोशिश की लेकिन युवती ने उसे धक्का दे दिया। बावजूद इसके झपटमार उसकी तरफ दोबारा आया और युवती को नीचे गिरा दिया और गले से जबरदस्ती चैन खींचने लगा। युवती ने झपटमार के थप्पड़ भी मारे व शोर भी मचाया, लेकिन कोई भी उसकी मदद के लिए नहीं आया। इतने में झपटमार उसकी चैन खींचकर अपने साथी के साथ कार में बैठ कर फरार हो गया। डॉ. तान्या ने बताया कि मौके पर उसके पास कोई फोन नहीं था तो पास जाते किसी व्यक्ति से फोन लेकर उसने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया। हालांकि घटना पर मौजूद लोगों ने भागती हुई कार का नंबर नोट कर लिया, जिसे पुलिस को दे दिया गया है। युवती ने बताया कि उसने झपटमार के साथ काफी देर हाथापाई की, लेकिन इस बीच आसपास सैर कर रहे लोग भी उसकी मदद के लिए नहीं आए जबकि दूर खड़े सारा तमाशा देखते रहे। युवती ने बाद में पुलिस थाने जाकर घटना की शिकायत दर्ज करवाई। युवती मुताबिक इस घटना में उसके कपड़े भी फट गए और गले पर चोट के निशान भी पड़ गए। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।