हमलावरों ने पिस्टल दिखाकर गाड़ी से बाहर निकाले तीन युवक, फिर लाठियों से कर दी पिटाई
15 May 2019 14:09
मोहाली। एयरपोर्ट रोड पर स्थित वीआर मॉल के सामने आधा दर्जन हमलावरों ने एक स्विफ्ट कार रोककर उसमें सवार तीन युवकों को लाठियों से बुरी तरह पीटा और उनके हाथ पांव तोड़ दिए। घायल अक्षय व शिवजोत निवासी फतेहगढ़ साहिब और सन्नी मोहाली का रहने वाला है। जोकि सेक्टर-70 में फ्यूचर मेकर इमीग्रेशन कंपनी में काम करते हैं। घायलों का सिविल अस्पताल फेज-6 में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार दो युवकों को मल्टीपल फ्रैक्चर आए हैं। हालांकि घटना शनिवार शाम साढ़े पांच बजे की है।