भयानक सडक हादसा, 10 तीर्थ यात्रियों की मौत 12 घायल
May 9, 2019
पंजाब के होशियारपुर में गुरुवार शाम करीब पौने 6 बजे एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पेड़ से जा टकराया। वाहन की रफ्तार तेज होने से 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 12 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। उन्हें हॉस्पीटल भेजा गया है। पिकअप वाहन में कुल 23 लोग सवार थे। हादसे के सीन बेहद भयानक था। ये सभी लोग तीर्थयात्री थे, जो कि बाबा बालक नाथ के दर्शन करके वापिस लौट रहे थे। मरने वालों में 2 बच्चे व तीन महिलाए शामिल है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना होशियारपुर शहर के बाहरी इलाके में बसे गुलाम हुसैन रोड पर घटी है।’